200 Best Motivational Quotes In Hindi (2023)
Updated: Jan 15, 2023
1. जिंदगी में उस शख्स को हराना बहुत मुश्किल है
जो कभी हार नहीं मानता।
2. खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
3. जिंदगी से निराश मत हो ए खुदा के बंदे,
कठिनाईया है उसी के जिंदगी में आती है,
जो उससे लड़ने का हिम्मत रखते है।
4. मोटिवेशनल कोट्स
खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।
5. खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
6. जिंदगी में गलत इंसान ही
सही सिख देकर जाता है।
7. हर एक कहानी खत्म हो जाती है,
जिंदगी ऐसी है जहाँ से खत्म होती है,
वहीं से एक नई शुरुआत करती है।
8. इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया।
9. बेरंग ही होती है, हक़ीक़त-ए-ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
वर्ना झूठ के चेहरों के तो,
हज़ारो रंग होते हैं।
10. पढ़ाई कमाने के लिए नहीं होती,
पढ़ाई कुछ नया सीखने के लिए होती है,
जितना आप आज सीखोगे,
उतना ही बेहतर अपना भविष्य बनाओगे।
11. आलस मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है
और कड़ी मेहनत मनुष्य का प्रिय दोस्त है।
12. अगर आप अपने अतीत के बारे में सोचते रहेंगे,
तो आप अपना आज और आने वाला कल
कभी भी नहीं बना पाओगे।
13. परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
14. शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे प्यार करते है उनके लिए हमेशा सही
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत।
15. ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
16. आप कभी भी अपना अतीत बदल नहीं सकते,
पर एक सफल आदमी बनने के लिए,
अपना भविष्य जरूर बना सकते हैं।
17. ख्वाब वो नहीं होते जो आप सोते वक्त देखते हैं,
ख्वाब तो वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।
18. जिंदगी में कभी भी खुद की तुलना किसी और से मत करना,
अगर आप कर रहे हो तो,
आप खुद का ही अपमान कर रहे हो।
19. अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।
20. जाने कब आ के दबे पाँव गुज़र जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।
21. जिंदगी में सभी को एक मौका मिलता है,
अपनी जिंदगी बदलने के लिए l
22. सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।
23. धुप हैं किस्मत में लेकिन,
छाया भी कही तो होगी,
जहाँ मंजिले होगी अपनी,
कोई तो ऐसी ज़मीं होगी।
24. क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।
25. जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।
26. बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।
27. जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।
28. आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू भी कहाँ दिल की बातों में आ गयी।
29. अगर कोई आपसे उम्मीद करता है,
तो ये उसकी मजबूरी नहीं,
आपके साथ लगाव और विश्वास है।
30. कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है,
और यकीन मानो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है।
31. कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है।
32. ऐ समंदर अपनी लेहरो को,ज़रा संभल कर रख,
मेरे अपने ही काफी,ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए।
33. जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
34. सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।
35. ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।
36. स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।
37. मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।
38. दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।
39. अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।
40. जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।
41. हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।
42. खरीद सकते तो उसे ज़िन्दगी बेच कर खरीद लेते,
पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।
43. मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
44. हलकी फुल्की सी है ज़िन्दगी
बोझ तो सिर्फ ख्वाहिशों का है।
45. जिंदगी की राह पर अगर चलते-चलते थक जाओ,
तो थोड़ी देर बैठ जाना,
इतनी भी क्या जल्दी है गालिब।
46. नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे ख़त्म होने से पहले।
47. देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।
48. इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है,
और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा।
49. कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।
50. आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।
51. अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा l
52. जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है l
53. नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है l
54. समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।
55. अगर आप सही हो तो,
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।
56. मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।
57. अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।
58. कभी किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराई तुमने भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी।
59. अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान।
60. अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।
61. किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।
62. शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी हम समझा नहीं पाते।
63. जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।
64. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।
65. समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।
66. गोल्डन कोट्स इन हिंदी
नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।
67. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।
68. बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।
69. खटकता तो उनको हूँ साहब,
जहाँ में झुकता नहीं,
बाकी जिनको अच्छा लगता हूँ
वो मुझे कही झुकने नहीं देते।
70. जिंदगी तुम्हें वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए,
जिंदगी तुम्हें वो देगी जिसके काबिल तुम हो।
71. सही वक़्त पर पिए गए “कड़वे घूंट”
अक्सर जिंदगी “मीठी” कर दिया करते है।
72. सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
73. थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं अपनों के बिना।
74. हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
75. ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।
76. भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।
77. अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।
78. आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।
79. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी ों सक्सेस फॉर स्टूडेंट्स
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
80. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।
81. जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।
82. किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।
83. मुझसे नफरत तभी करना,
जब आप मेरे बारे में सब कुछ जानते हो,
तब नहीं जब किसी से कुछ सुना हो।
84. पैर में मोच और गिरी हुई सोच,
कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती।
85. जिंदगी में अपनी तुलना किसी से मत करो,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती,
क्योंकि दोनों ही अपने –अपने वक़्त पर ही चमकते हैं।
86. अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो,
लोगों की बातों पर नहीं।
87. जहाँ दूसरों को समझना मुश्किल हो जाए,
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।
88. लाइफ में सबकुछ आसान है, जब आप busy हो,
लेकिन सब कुछ मुश्किल है, जब आप lazy हो।
89. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।
90. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ।
91. किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।
92. दुःख देखना है तो पीछे देखे,
सुख देखना है तो आगे देखे,
और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,
तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।
93. जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले।
94. ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
95. परख तो हर कोई लेता है हर किसी को,
लेकिन कुछ सच बोल कर रिश्ते ख़त्म कर देते है,
तो कुछ खामोश रहकर रिश्ते निभा लेते है।
96. जो उड़ने शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ नहीं रखते।
97. नमक जैसी हो गयी है जिन्दगी,
अपने ही लोग स्वाद अनुसार इस्तेमाल करने लगे है।
98. “अवसर” और “सूर्योदय” में एक ही समानता है,
देर करने वाले, इन्हें हमेशा खो देते हैं।
99. समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
अगर जीनी है जिंदगी तो आगे देखो।
100. जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।
101. आँखों में पानी रखो,
होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है,
मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं,
सफर जारी रखो।
102. आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।
103. जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
104. ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,
कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,
जो खामोशी से सह गया,
वो निखर जाएगा,
जो भावनाओं में बह गया,
वो बिखर जाएगा।
105. भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।
106. यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।
107. काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।
108. दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।
109. अगर एक बार आप असफल हो गए,
तो जरूरी नहीं आप हर बार असफल जाएंगे,
आप अपने ऊपर विश्वास रखें,
तो एक दिन जरूर आएगा,
जब आप सफल हो जाएंगे l
110. इंसान को थोड़ा मस्तीखोर होना चाहिए,
serious लोग तो hospital में बहोत मिल जाएंगे,
जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है,
वरना यूँ समझ लो की वो जबरदस्ती ज़िंदा है।
111. आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
112. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।
113. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।
114. हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।
115. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
116. जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
117. जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।
118. कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।
119. पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।
120. जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।
121. एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।
122. परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।
123. सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।
124. इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से
रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?
125. कितनी अजीब बात है,
हमारी आँखें है तो black & white,
पर ख्वाब रंगीन देखती हैं।
126. घुटनों पर झुके हुए लोग,
टुकड़ो पर बिके हुए लोग,
करते है बरगद की बातें,
ये गमले में उगे हुए लोग।
127. किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे
की दर्द की कीमत क्या है,
हमने हँसते हुए कहा पता नहीं
कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है।
128. परखो तो कोई अपना नहीं,
समझो तो कोई पराया नहीं।
129. सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।
130. अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।
131. आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।
132. कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।
133. इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।
134. जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।
135. असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।
136. अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।
137. ख्वाहिशें कुछ यूँ भी अधूरी रही,
पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही।
138. सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरी नहीं होती,
ये तो अंदरुनी ताकत है,
जो सब में नहीं होती।
139. कितना होसियार है मेरा यार
तोहफे में घडी तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।
140. बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं।
141. ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती है,
अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और
ज़िन्दगी इम्तिहान लेकर सबक़ देती है।
142. मूर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,
इतना अंधा हो जाता हैं,
कि उसको खुद के बर्बाद होने का
पता नही चलता।
143. ज़िन्दगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक़ में,एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर मत करना,
जिस दिन आपके खिलाफ हो उस दिन सब्र करना।
144. नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है,
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए,
तब इंसान के पास दुआ ही बचती है,
नसीब बदलने के लिए।
145. सुन पगली तू Doll है, तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ।
146. जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।
147. इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।
148. कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।
149. हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।
150. थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।
151. जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।
152. जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।
153. जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी l
154. सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं l
155. बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है l
156. कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी l
157. जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो,
ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आए,
जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो,
मुमकिन है कोई अच्छा ही नजर आ जाए।
158. उस शिक्षा का कोई मतलब नहीं है,
जो इंसानियत न सिखाती हो।
159. दोस्त, किताब, रास्ता और सोच
ये चारों जो जीवन में सही मिले तो,
जिंदगी निखर जाती है,
वरना बिखर जाती है।
160. जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।
161. शायद मैं इसलिए पीछे हूँ,
मुझे होशियारी नही आती,
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी,
मगर मुझे गद्दारी नहीं आती।
162. हमारा अंदाज कुछ ऐसा है,
कि जब हम बोलते हैं तो बरस जाते हैं
और जब हम चुप रहते हैं तो लोग तरस जाते हैं।
163. जमाने की नजर में थोड़ा सा अकड कर चलना सीख लो,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे।
164. जरूरत के मुताबिक जिंदगी जिओ,
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं,
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
165. लोगों के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पर शक है और
अपने शक पे भरोसा है।
166. सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने,
और झूठ हमेशा डरता है,
कोई उसे पहचान ना ले।
167. गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ l
168. वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी l
169. अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं l
170. सफलता पाने की कोई उम्र नहीं होती,
जिंदगी में वही आगे बढ़ता है,
जो खुद के काबिलियत पर विश्वास करता है l
171. अगर छोटा सपना देखते है,
तो डरो मत लोग क्या कहेंगे,क्योंकि आपका सपना है, लोगों का नहीं l
172. मैदान से हारा हुआ इंसान जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
173. जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
174. जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,
175. जो काम करता है,
काम न करने वाले तो सिर्फ गलती ढूंढते फिरते हैं।
176. मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।
177. अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
178. समय के साथ बदलने का हुनर तो हर कोई रखता है जनाब,
मज़ा तो तब आए जब वक्त बदल जाए और इंसान ना बदले।
179. जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं।
180. सोच खूबसूरत हो तो,
सब कुछ अच्छा नजर आता है।
181. समझदार बनिए,
गुस्से में लिया गया कोई भी
निर्णय सही नहीं होता।
182. आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पक्षियों को,
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं।
183. कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल ही लगता है,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।
184. जो कल था उसे भूलकर तो देखों,
जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा,
एक कोशिश करके तो देखो।
185. दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
एक किसी के दिल में
और दूसरे किसी की दुआओं में।
186. ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
187. पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
188. शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है,
चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
189. सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
190. तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।
191. जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
192. जिनके होंठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
193. खुद को स्पेशल समझ कर जीना शुरू करो,
क्योंकि भगवान ने कोई भी चीज फालतू नहीं बनाई है।
194. गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।
195. दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्थर तो नहीं बना मगर अब मोम भी नहीं रहा।
196. ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।
197. कभी हार मत मानो क्योंकि
एक पल में खेल बदल सकता है,
और आप जीत सकते हैं।
198. किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है,
बैठकर सोचते रहने से नहीं।
199. किसी भी कार्य में expert बनाने का एकमात्र तरीका है,
हर दिन practice करना।
200. गुजर जाएगा ये दौर भी ग़ालिब जरा इत्मिनान तो रख,
जब खुशी ना ठहरी तो ग़म की क्या औकात है।
Recent Posts
See All1. “I genuinely want to do my best every day, and I genuinely want to enjoy life every day.” ― Landon Donovan 2. “Don’t wait for a...
1. “Don’t be cocky. Don’t be flashy. There’s always someone better than you.” —Tony Hsieh, CEO of Zappos 2. “Get five or six of your...
1. “You need to battle with fear of failure to achieve your goals in life.” ~ Invajy 2. “Small achievements are just as important as big...
Comments